नेपाल के धनगढ़ी में पूर्व प्रधानमंत्री के घर को भीड़ ने जला दिया है. आजतक संवाददाता कुमार अभिषेक जब धनगढ़ी स्थित इस घर पर पहुंचे तो पता चला कि गुस्से की आग ने पूरा घर खाक कर दिया है. घर के सारे सामान को बाहर निकालकर जलाने की कोशिश की गई और घर को पूरी तरीके से तोड़ दिया गया है. तोड़फोड़ के साथ-साथ जबरदस्त तरीके से लूटपाट भी हुई है.
TOPICS: