गाली देने से रोका तो शराबी ने बुजुर्ग को लाठी से पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

1 day ago 3

बांदा जिले के पोगरी गांव में एक शराबी युवक ने बुजुर्ग मुन्नीलाल की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बुजुर्ग ने गाली देने से रोका था, जिससे नाराज होकर आरोपी ने हमला कर दिया. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी लवकुश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

X

रोते-बिलखते परिजन.

रोते-बिलखते परिजन.

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पोगरी गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग मुन्नीलाल की एक शराबी युवक ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना उस समय हुई जब मुन्नीलाल अपने खेत में बनी झोपड़ी में बैठे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, गांव का ही रहने वाला लवकुश नामक युवक शराब के नशे में मुन्नीलाल के खेत में बनी झोपड़ी में पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा. बुजुर्ग ने उसे रोका और वापस जाने को कहा. इससे लवकुश भड़क गया. उसने अचानक लाठी उठाकर बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. घायल अवस्था में परिजन मुन्नीलाल को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: UP: बांदा में बाढ़ का असर, स्कूली बच्चे जुगाड़ू नाव से कर रहे जोखिम भरा सफर

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी लवकुश को हत्या में प्रयुक्त लाठी सहित गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लवकुश 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. 

मामले में DSP ने कही ये बात

डीएसपी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मृतक मुन्नीलाल अविवाहित थे और अपने खेत में ही झोपड़ी बनाकर रहते थे.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article