बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को दोबारा से उभारने की राहुल गांधी की सारे किए धरे पर कांग्रेसी ही पानी फेरने में जुटे हैं. गालीकांड से कांग्रेस निकली भी नहीं थी कि केरल की कांग्रेस ईकाई के पोस्ट पर सियासी विवाद छिड़ गया है.
X
बिहार की बीड़ी से तुलना पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा(Photo-ITG)
बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'वोट अधिकार यात्रा' निकालकर जो सियासी माहौल बनाया था, उसकी हवा कांग्रेस नेता ही निकाल रहे हैं. पीएम मोदी की मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का मुद्दा अभी थमा भी नहीं था कि अब कांग्रेस की केरल इकाई ने बिहार की तुलना बीड़ी से करके एनडीए को एक बड़ा सियासी मुद्दा दे दिया है.
कांग्रेस की केरल इकाई के द्वारा शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से राजनीतिक विवाद छिड़ गया. मोदी सरकार के जीएसटी सुधार को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी का मज़ाक उड़ाने के लिए बिहार की तुलना बीड़ी से कर दी, जो कांग्रेस के लिए भी सियासी टेंशन का सबब बन गया है.
केरल कांग्रेस के द्वारा बिहार की तुलना बीड़ी से किए जाने वाले पोस्ट को भले ही हटा दिया गया हो, लेकिन बीजेपी-जेडीयू ने उसे लेकर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने कांग्रेस पर बिहार के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया है.
---- समाप्त ----