गौतम अडानी की कंपनी बनाएगी फाइटर जेट, ₹15000 करोड़ के प्रोजेक्ट पर दांव की तैयारी

6 days ago 1

अडानी डिफेंस के सीईओ आशीष राजवंशी के मुताबिक, कंपनी भारत की 15000 करोड़ रुपये की स्टील्थ लड़ाकू विमान परियोजना के लिए आवेदन की तैयारी कर रही है.

X

 ITGD)

एएमसीए में बोली के साथ अडानी डिफेंस लड़ाकू विमान प्रोडक्शन में उतरेगी (File Photo: ITGD)

गौतम अडानी की कंपनी अब फाइटर जेट्स बनाएगी. अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने रक्षा मंत्रालय के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) प्रोग्राम में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है, जो भारत की प्रमुख पांचवीं पीढ़ी की स्टील्थ लड़ाकू विमान परियोजना है. कंपनी के सीईओ आशीष राजवंशी ने कहा कि यह प्रोग्राम अभी रुचि पत्र (EoI) के चरण में है और इसे लेकर 30 सितंबर तक प्रतिक्रियाएं देनी हैं.

AMCA स्टील्थ जेट परियोजना के लिए बोली लगाने की लास्ट डेट 30 सितंबर है और अडानी डिफेंस ने इसमें अपनी रुचि की पुष्टि की है. राजवंशी के मुताबिक, एएमसीए का प्रोजेक्ट 10 साल के डेवलपमेंट प्रोग्राम है, जिसके तहत पहला लड़ाकू विमान 2034-35 तक भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सफलता मिलने पर हम बाद में तेज प्रोडक्शन शुरू करेंगे.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article