Gold-Silver Price : सोने और चांदी के भाव में ताबड़तोड़ तेजी जारी है और दोनों ही कीमती धातुएं अपने नए लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई हैं. एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में ही नहीं, बल्कि घरेलू मार्केट में भी सोना और चांदी उछला है.
X
सोने और चांदी की कीमतें नए लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंचीं (File Photo: ITGD)
सोने और चांदी की कीमतें रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही है. एक ओर जहां एमसीएक्स पर गोल्ड रेट ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार 1,05,729 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया हाई लेवल छुआ है, तो वहीं चांदी की कीमतों ने भी तगड़ी छलांग लगाई है और ये कीमती धातु 1,24,990 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है. न केवल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज, बल्कि घरेलू मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल आया है.
---- समाप्त ----