चिया सीड्स खाते समय न करें ये 5 गलतियां, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान

6 days ago 1

Chia Seeds bowl

चिया सीड्स ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, इन्हें स्मूदी, दही, ओट्स या सलाद में मिलाना आसान है, इसी वजह से ये हेल्थ-कॉन्शस लोगों की पहली पसंद बन गए हैं.   (Photo: AI-generated)

soaked chia seeds

चिया सीड्स तभी फायदेमंद हैं जब इन्हें सही मात्रा और सही तरीके से खाया जाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर इन्हें गलत तरीके से खाया जाए तो फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है? इसे लेकर डायटिशियन गौरी आनंद ने बताया कि चिया सीड्स को खाते समय इन 5 गलतियों से बचना जरूरी है. (Photo: AI-generated)
 

chia seeds dry

सबसे बड़ी गलती है चिया सीड्स को बिना भिगोए सीधे खा लेना. ये अपने वजन से 10-12 गुना ज्यादा पानी सोख लेते हैं, ऐसे में अगर आप इन्हें बिना भिगोए खाते हैं तो ये गले या पेट में फूलकर ब्लॉकेज और दम घुटने जैसी समस्या भी पैदा कर सकते हैं.  (Photo: AI-generated)

Without enough water

चिया सीड्स के साथ पानी भी सही मात्रा में ही पीना जरूरी होता है. अगर आप पानी कम पीते हैं तो फाइबर पेट में भारीपन और कब्ज जैसी समस्या हो सकती है.ब्रेकफास्ट में चिया सीड्स खा रहे हैं तो दिनभर पानी पीते रहना चाहिए.(Photo: AI-generated)

Eating before bedtime

चिया सीड्स को खाने का सही समय अगर देखा जाए तो इसे सुबह खाना सबसे बेहतर है. रात को कई लोग इसे खाने के तौर पर शामिल कर लेते हैं, लेकिन डिनर में लेने से पेट में गैस बना सकता है और इससे नींद भी ठीक से नहीं आती है.       (Photo: AI-generated)

Eating too much

चिया सीड्स हेल्दी हैं, लेकिन अधिक खाने से कई परेशानियां हो सकती हैं. जैसे  एक बार में 2 चम्मच से ज्यादा  खाने पर गैस, कब्ज और पेट दर्द हो सकता है. अगर आपका पेट हाई-फाइबर डाइट का आदी नहीं है तो धीरे-धीरे कम मात्रा से इसे खाना शुरू करें.वरना दिक्कत हो सकती है. (Photo: AI-generated)

Health condition caution

इन सबके अलावा अगर आपका खून पतला है या आप ब्लड प्रेशर या डायबिटीज की दवा लेते हैं. ऐसे में आप चिया सीड्स का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना न करें. इनमें  ओमेगा-3 और फाइबर मौजूद होता है जो बाकी दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकते हैं. (Photo: AI-generated)

Chia Seeds

आजकल वजन कम करने और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए डाइट में लोगों की सबसे मनपसंद चीज चिया सीड्स बन गई है. मगर जरा-सी लापरवाही आपकी सेहत को फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसान भी पहुंचा सकती है.(Photo: AI-generated)

Read Entire Article