दिवाली के बाद दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. ऐसे में साफ हवा के लिए एक एयर प्यूरीफायर खरीदना बेस्ट ऑप्शन रहेगा. क्योंकि इसका इस्तेमाल सिर्फ कुछ दिनों के लिए नहीं बल्कि अगले कुछ महीनों तक करना होगा. (Photo: Amazon)
मार्केट में एयर फ्यूरीफायर के आपको कई विकल्प मिल जाएंगे. हम ऐसे ही कुछ विकल्प की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जो 5000 रुपये से कम कीमत में आते हैं. ये ना सिर्फ आपके घर की हवा को साफ रखेंगे बल्कि आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे. (Photo: Amazon)
इस बजट में पहला विकल्प Honeywell का Air Touch V1 एयर फ्यूरीफायर है. इसमें प्रीफिल्टर, H13 HEPA फिल्टर और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर मिलेगा. इसकी कीमत 4999 रुपये है, जिसे आप ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. (Photo: Amazon)
इसके अलावा आपको Eureka Forbes का एयर फ्यूरीफायर भी इस बजट में मिल जाएगा. इसमें HEPA H13 फिल्टर और 360 डिग्री सराउंड एयर टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलेंगे. 3 स्टेज प्यूरीफिकेशन के साथ आने वाले इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 4,999 रुपये है. (Photo: Amazon)
Agaro का रॉयल एयर प्यूरीफायर भी इस बजट में अच्छा विकल्प है. इसमें 4 स्टेज प्यूरीफिकेशन मिलता है. डिवाइस HEPA H13 फिल्टर के साथ आता है. इसमें टच कंट्रोल दिए गए हैं. आप इसे 4,592 रुपये में खरीद सकते हैं. (Photo: Amazon)
चूंकि, बजट 5000 रुपये से कम है, तो विकल्प भी कम मिलते हैं. इस बजट में Bepure B1 आता है, जो 500 स्कॉयर फिट एरिया की हवा को साफ कर सकता है. 4 स्टेज फिल्टरेशन वाले इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 4,499 रुपये है. (Photo: Amazon)
इसके अलावा आप Nutripro एयर फ्यूरीफायर को घर और ऑफिस के लिए खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 4,999 रुपये है. कंपनी का दावा है कि 13 मिनट में ये एयर प्यूरीफायर 600 स्कॉयर फिट के एरिया को साफ कर सकता है. (Photo: Amazon)