जेल ज्यादा बुरा था या बिग बॉस? फराह खान के सवाल पर मुनव्वर फारूकी ने दिया ये जवाब

1 day ago 3

फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान अपने यूट्यूब चैनल पर कुकिंग के व्लॉग बनाती हैं. इसमें कई सेलिब्रिटीज के घर वो जाती हैं और सभी मिलकर कुकिंग करते हैं. हाल ही में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी उनके घर पहुंचे. इस दौरान फराह ने मुनव्वर से बिग बॉस से लेकर उनकी शादी तक को लेकर बातें कीं. इसके अलावा मुनव्वर से जेल जाने को लेकर भी चर्चा हुई. इस पर मुनव्वर ने कहा, 'जेल और बिग बॉस की तुलना नहीं की जा सकती'.

बता दें कि फराह खान के घर पहुंचे मुनव्वर से डायरेक्टर हल्के अंदाज में बात करना शुरू करती हैं. फराह पूछती हैं कि तुम इतने अच्छे कैसे दिख रहे हो? मुनव्वर कहते हैं कि जब जिंदगी में सुकून हो तो नूर आ ही जाता है. फराह की तारीफ कर मुनव्वर कहते हैं कि वो भी सालों से ऐसी ही दिख रही हैं. जिसपर फराह का जवाब आता है कि स्ट्रेस नहीं लेने का है.

जेल ज्यादा खराब था या बिग बॉस?
स्ट्रेस की बात शुरू होते ही फराह कहती हैं कि मैं उस इंसान को ये भी नहीं बोल सकती जो जेल गया हो. इसके बाद फराह, मुनव्वर से पूछती हैं कि जेल ज्यादा खराब था या बिग बॉस? मुनव्वर का जवाब था कि बिग बॉस और जेल की तुलना नहीं कर सकते. लेकिन हां, जेल से ज्यादा परेशान करने वाले लोग बिग बॉस में थे.

इसके बाद फराह ने बताया कि मुनव्वर के बिग बॉस जाने से एक महीने पहले वो उनसे मिली थीं. तब मुनव्वर ने फराह से कहा था कि वो बिग बॉस जाने वाले हैं और वो शो जीतकर ही आएंगे.

कब मुनव्वर को जेल भेजा गया?
बता दें कि मुनव्वर फारूकी को जनवरी 2021 में जेल जाना पड़ा था. दरअसल, वो मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शो कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा था. मुनव्वर के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया था कि स्थानीय भाजपा विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर फारूकी और चार अन्य को गिरफ्तार किया गया. गौड़ और उनके साथी ऑडियंस के रूप में शो में गए थे, जहां उन्होंने धार्मिक टिप्पणियों पर आपत्ति जताई और इस पर हंगामा किया. 

कॉमेडियन को करीब 37 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. वर्क फ्रंट की बात करें तो मुनव्वर फारूकी को हाल ही में लाफ्टर शेफ सीजन 2 में देखा गया था. उन्होंने हाल ही में एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. उनकी पहली वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article