झांसी रेलवे स्टेशन पर महिला ने प्लेटफॉर्म पर दिया बच्ची को जन्म

1 week ago 3

उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक महिला ने चलते सफर में अचानक हुए प्रसव पीड़ा के दौरान प्लेटफॉर्म पर ही एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रेलवे की सतर्कता और मानवीय संवेदनाएं यात्रियों के लिए जीवनरक्षक बन सकती हैं.

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से भुसावल की रहने वाली मोनिका भोसले सचखंड एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रही थीं और मथुरा जा रही थीं. यात्रा के दौरान अचानक उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. झांसी रेलवे मंडल के सहायक जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सुनेले ने बताया कि जैसे ही ट्रेन झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर पहुंची, तो स्टेशन पर मौजूद स्टाफ को सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें: झांसी में जन्मदिन पार्टी बना मातम, 15 वर्षीय लड़का डैम में डूबा, दूसरे दिन मिला शव

रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी और महिला कांस्टेबल (RPF) तुरंत मौके पर पहुंचे और मोनिका को ट्रेन से सावधानीपूर्वक नीचे उतारा गया. प्लेटफॉर्म पर ही प्राथमिक चिकित्सा की मदद से उन्होंने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. हालांकि मोनिका शुरुआत में आगे की यात्रा जारी रखना चाहती थीं, लेकिन रेलवे मेडिकल स्टाफ ने उन्हें समझाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने को राजी किया.

वहीं, एहतियात के तौर पर मां और नवजात दोनों को झांसी रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार दोनों स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों और यात्रियों ने रेलवे मेडिकल टीम की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की.

Live TV

Read Entire Article