ट्रंप का शांति मंत्र या युद्ध का नया अध्याय? जेलेंस्की पर क्यों हो रही मेहरबानी

1 week ago 3

ट्रंप विश्व शांति की बात करते हैं और नोबेल पीस प्राइज चाहते हैं, लेकिन उनके कार्य रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर विरोधाभासी दिखते हैं. ट्रंप को लगता है कि जंग खत्म करने का यही सही समय है, लेकिन साथ ही यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम देने का वादा भी कर रहे हैं. ये युद्ध को और भड़का सकता है.

Read Entire Article