तेज रफ्तार कार से आधा बाहर निकलकर स्टंटबाजी, वीडियो सामने आया तो लगा तगड़ा चालान

1 week ago 1

ग्रेटर नोएडा में कार से स्टंट करते युवकों का वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. दो कारों पर क्रमशः ₹63,500 और ₹57,500 का चालान काटा गया. पहले भी ऐसे मामलों में भारी चालान लगाए गए है.

X

तेज रफ्तार कार से आधा बाहर निकलकर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल

तेज रफ्तार कार से आधा बाहर निकलकर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कुछ युवकों को कार से सड़क पर स्टंटबाजी करना भारी पड़ गया. दरअसल, दो अलग- अलग कारों में सवार कुछ युवक चलती कारों से आधे से ज्यादा शरीर को बाहर निकालकर स्टंट कर रहे हैं. उन्होंने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए ड्राइविंग सीट का दरवाजा भी खोला हुआ था.

इस सब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस की भी नजर में आया. इसपर ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया और मोटा चालान काटा. एक कार का  63,500 रुपये का चालान काटा गया तो वहीं दूसरी कार का  57,500 का चालान काटा गया. मामला नॉलेज पार्क इलाके का बताया जा रहा है.

बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिसमें लोग सड़कों पर रील बनाने के चक्कर में जानलेवा स्टंट करते हैं. इसी महीने दिल्ली-एनसीआर के सबसे व्यस्त एक्सप्रेसवे में से एक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक प्रेमी जोड़े का अतरंगी स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में कपल बाइक पर रोमांस करता नजर आ रहा है. एक युवक तेज रफ्तार बाइक चला रहा है और युवती उसे आगे से कसकर गले लगाए बैठी है.

वीडियो में साफ दिखा कि दोनों ने ट्रैफिक नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाईं. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने तगड़ा एक्शन लिया. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बाइक के मालिक पर ₹53,500 का भारी-भरकम चालान लगाया.

Input- अरुण त्यागी

Live TV

Read Entire Article