दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने ओडिशा पुलिस की मदद से रविवार को बालासोर जिले के नीलगिरी इलाके में ईश्वरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत भीमेई गांव से काशीनाथ मलिक (30) को गिरफ्तार किया और 20 लाख रुपये बरामद किए.
X
पुलिस ने आरोपी के साथियों को भी पकड़ लिया है (फोटो- ITG)
दिल्ली पुलिस ने ओडिशा के बालासोर जिले से एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक व्यापारी के घर से एक करोड़ रुपये से अधिक की चोरी की थी. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि दिल्ली पुलिस ने ओडिशा पुलिस की मदद से रविवार को बालासोर जिले के नीलगिरी इलाके में ईश्वरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत भीमेई गांव से काशीनाथ मलिक (30) को गिरफ्तार किया और 20 लाख रुपये बरामद किए.
दरअसल, काशीनाथ मलिक उस कारोबारी के घर में रसोइए का काम करता था. उसके दो अन्य साथी घरेलू सहायक के रूप में काम करते थे और उन्होंने अलग-अलग, व्यापारी के घर से 1.10 करोड़ रुपये चुराए थे और हाल ही में दिल्ली से भाग गए थे.
काशीनाथ मलिक को बालासोर जिले में उसके घर से गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य दो, जिनकी पहचान आशुतोष मलिक (27) और जगबंधु मलिक (30) के रूप में हुई है, जिनको क्रमशः दिल्ली रेलवे स्टेशन और पटना बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली पुलिस ने अभी तक उनसे चोरी की गई 45 लाख रुपये की रकम बरामद की है. पुलिस ने खुलासा किया है कि कारोबारी का रसोइया काशीनाथ मलिक ही इस चोरी का मास्टरमाइंड था. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
---- समाप्त ----