दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू लड़कों संग रचाया ब्याह, नूरफातिमा बनी नीलम और स्वालेहीन बनी शालिनी

4 hours ago 1

मुरादाबाद जिले में दो मुस्लिम युवतियां स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन गईं. उन्होंने मंदिर में पूरे रीति-रिवाज से हिंदू युवकों से शादी रचाई है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

X

 ITG)

मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू लड़कों संग की शादी (Photo: ITG)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दो मुस्लिम युवतियां स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन गईं. उन्होंने मंदिर में पूरे रीति-रिवाज से हिंदू युवकों से शादी रचाई है. मामला इलाके और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. 

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जिले की रहने वाली स्वालेहीन और नूरफातिमा नाम की युवतियों ने 15 जुलाई को हापुड़ स्थित आर्य समाज मंदिर में धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवकों से विवाह कर लिया. स्वालेहीन ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम शालिनी रखा और कटघर थाना क्षेत्र स्थित पंडित नगला निवासी अमित कुमार से शादी की. वहीं, नूरफातिमा ने अपना नाम नीलम रखा. उसने भोजपुर थाना क्षेत्र के निवासी गौरव कुमार से विवाह किया. देखें वीडियो- 

स्वालेहीन उर्फ शालिनी का कहना है कि वह तुर्क बिरादरी से ताल्लुक रखती है और उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर अमित कुमार से शादी की है. युवती ने कहा कि इस फैसले में किसी प्रकार की जोर-जबरदस्ती नहीं की गई है. 

शालिनी ने दावा किया कि उसे अपने परिवार की तरफ से जान का खतरा है. उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा मुरादाबाद जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. 

इसी तरह नूरफातिमा उर्फ नीलम ने बताया कि उसने गौरव कुमार से आर्य समाज मंदिर में शादी रचाई है. उसने भी मुख्यमंत्री योगी और मुरादाबाद पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. 

फिलहाल, दोनों युवतियों ने स्पष्ट किया है कि उनका धर्म परिवर्तन पूरी तरह स्वेच्छा से हुआ है. वे अब अपने नए जीवन के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं. किसी ने कोई जोर जबरदस्ती नहीं की. हालांकि, खुद के परिवार वालों से खतरा बना हुआ है. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article