छांगुर बाबा धर्मांतरण के लिए दुबई से ट्रेनर बुलवाता था. इन ट्रेनर के जरिए लोगों का ब्रेनवॉश किया जाता और उन्हें इस्लाम के प्रति आकर्षित किया जाता. इतना ही नहीं बाबा हिंदू देवी-देवता विरोधी किताबें छापने की भी बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा था.
X
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Photo- ITG)
धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर नई जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि छांगुर बाबा धर्मांतरण के लिए दुबई से ट्रेनर बुलवाता था. इन ट्रेनर के जरिए लोगों का ब्रेनवॉश किया जाता और उन्हें इस्लाम के प्रति आकर्षित किया जाता. इतना ही नहीं बाबा हिंदू देवी-देवता विरोधी किताबें छापने की भी बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा था. ताकि, इनके जरिए हिंदू धर्म के लोगों के मन में अपने धर्म के प्रति घृणा का भाव पैदा किया जा सके.
सूत्रों के मुताबिक, छांगुर बाबा दुबई से मौलानाओं को बुलवाकर ट्रेनिंग देता था. ट्रेनिंग के लिए दो आलीशान कोठियों का निर्माण कराया था. इन कोठियों में तहखाने की तरह कमरे बनाए गए थे. शिजर-ए-तैयबा किताब भी इसी उद्देश्य से लिखी गई थी जिससे लोग आसानी से इस्लाम को समझ सकें. वहीं, हिंदू देवताओं के प्रति कैसे नफरत भरी जाए इसके लिए किताबें छापने की तैयारी में था.
---- समाप्त ----