धीमी शुरुआत के साथ ओपन हुई अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों', कमाए इतने करोड़

2 days ago 2

साल 2007 में आई अनुराग बसु की फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' अपनी रिलेटेबल स्टोरीटेलिंग और गानों के लिए काफी पसंद की गई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक कमाई भी की थी और अब 18 सालों के बाद इसका सीक्वल भी आया है. अनुराग की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कैसा परफॉर्म किया? आइए बताते हैं.

पहले दिन धीमी ओपनिंग से हुई शुरुआत

'मेट्रो इन दिनों' में आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख और सारा अली खान जैसे बड़े स्टार्स हैं. फिल्म के गाने रिलीज होने के बाद तुरंत लोगों के दिमाग में भी छप चुके थे. मगर फिल्म की हाइप ऑडियंस के बीच कुछ ज्यादा खास नहीं बन पाई थी. हालांकि अनुराग बसु की फिल्म को रिलीज के बाद काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. आजतक के रिव्यू में भी फिल्म को अच्छी रेटिंग्स मिली हैं.

लेकिन फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन इसकी स्टारकास्ट के मुताबिक उतना खास नहीं रहा. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मेट्रो इन दिनों' ने 3.5 करोड़ रुपये का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. फिल्म की ऑक्यूपेंसी थिएटर्स में ठीक-ठाक रही. देश में करीब 1500 शोज लगे जिसमें कुल मिलाकर 17.99% की ऑक्यूपेंसी दर्ज हुई. फिल्म को हर तरफ से अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है. अब देखना होगा कि क्या शनिवार और रविवार की छुट्टी का फायदा 'मेट्रो इन दिनों' उठा पाएगी या नहीं.

थिएटर्स में मिल रहा तगड़ा कॉम्पिटीशन

बता दें कि 'मेट्रो इन दिनों' ने अपने पहले पार्ट के मुकाबले अच्छा कलेक्शन किया है. 'लाइफ इन अ मेट्रो' ने पहले वीकेंड 3.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म को थिएटर्स में भी एक अच्छा कॉम्पिटीशन मिल रहा है. आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' और हॉलीवुड की फिल्म 'एफ 1' ऑडियंस को अपनी ओर खींचने में सफल दिख रही है.

वहीं हॉलीवुड की 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' के साथ फिल्म का क्लैश रहा. अब अगले हफ्ते भी हॉलीवुड की फिल्म 'सुपरमैन' रिलीज होगी जिसकी हाइप ऑडियंस के बीच काफी समय से बनी हुई है. ऐसे में फिल्मी लवर्स के लिए ये फैसला लेना कि वो कौनसी फिल्म पहले देखने जाएं, ये दिलचस्प होगा.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article