नहाते वक्त महिला का बनाया वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर किया रेप, थाने में शिकायत दर्ज होते ही हुआ फरार

5 hours ago 1

कौशांबी जिले में एक महिला के साथ नहाते समय वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले वीडियो बनाकर महिला से जेवर और पैसे लिए, फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

X

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि छह महीने पहले वह जब बाथरूम में नहा रही थी, तभी अभिषेक प्रजापति नाम का युवक उसके घर में घुसा और जबरन अश्लील वीडियो बना लिया.

महिला का आरोप है कि अभिषेक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया. लोकलाज के डर से वह उसकी बात मानती रही और आरोपी को सोने-चांदी के जेवर व नकदी अपने खाते में ट्रांसफर कर दिए. जब महिला उसकी बढ़ती मांगों को पूरा नहीं कर पाई, तो आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और रेप 

पुलिस ने महिला की शिकायत पर अभिषेक के खिलाफ रेप, धमकी और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज 

इस घटना पर सदर सीओ शिवांक सिंह ने कहा कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मंझनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए तेजी से कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Read Entire Article