नीतीश के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री पर विराम... जेडीयू की आ गई सफाई

2 hours ago 1

बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच सत्तारूढ़ जेडीयू ने बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की खबरों पर फिलहाल ब्रेक लग गया है.

X

जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार फिलहाल राजनीति में नहीं आएंगे. (फाइल फोटो)

जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार फिलहाल राजनीति में नहीं आएंगे. (फाइल फोटो)

बिहार की राजनीति में लंबे समय से यह चर्चा चल रही थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार सक्रिय राजनीति में कदम रख सकते हैं. हालांकि, अब जनता दल (यूनाइटेड) ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने आजतक के सहयोगी 'बिहारतक' के साथ बातचीत में साफ कहा कि फिलहाल निशांत कुमार राजनीति में नहीं आएंगे. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार सक्रिय हैं. उनके नेतृत्व में ही अगला चुनाव लड़ा जाएगा.

संजय झा के बयान के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू की कमान पूरी तरह से नीतीश कुमार के हाथ में ही रहेगी और उनके बेटे की राजनीति में एंट्री का सवाल अभी टल गया है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article