नेपाल: जेल ब्रेक के बाद सेना ने चलाई गोली, रामेछाप में दो कैदियों की मौत
नेपाल में लगभग सभी जेलों में जेल ब्रेक की घटनाएं हुई हैं. कल काठमांडू में सेना ने स्थिति संभाली थी. आज सुबह रामेछाप में जेल ब्रेक का प्रयास किया गया. इस दौरान सेना और कैदियों के बीच झड़प हुई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना को गोली चलानी पड़ी.
TOPICS:
Advertisement
लेटेस्ट
Advertisement