नेपाल में स्थिति सामान्य दिख रही है, लेकिन जानकार इसे तूफान से पहले की शांति मान रहे हैं. देश गृह युद्ध की आड़ में झुलस सकता है. सत्ता पर काबिज होने के लिए जेएनजी के अलग-अलग गुट आपस में भिड़ रहे हैं. अंतरिम प्रधानमंत्री कौन बनेगा, इस पर पेंच फंसा है. एक गुट सुशीला कार्की का नाम आगे बढ़ा रहा है, जबकि दूसरा कुलमान घिसिंग का समर्थन कर रहा है. नेपाल की जेलों से फरार हुए कैदियों ने भारत में घुसने की कोशिश की.
TOPICS: