नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है. सेना मुख्यालय के सामने लगातार विरोध प्रदर्शन जारी हैं, जहाँ सेना के हस्तक्षेप के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. प्रदर्शनकारी समूहों के बीच भी आपसी सहमति नहीं है, जिसके कारण सेना मुख्यालय के बाहर झड़पें भी हुईं. एक समूह सेना का शासन नहीं चाहता, वहीं दूसरा समूह राष्ट्रपति से हो रही बातचीत को सार्वजनिक करने की मांग कर रहा है.
TOPICS: