नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बाद कई जेलों में कैदी भाग गए हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी जेलों में घुस गए और ताले तोड़ दिए. काठमांडू की नक्खू जेल में आगजनी की गई, जिसके बाद सभी कैदी जेल तोड़कर भाग गए. काठमांडू ही नहीं, महोतरी, पोखरा और कासकी जेल से भी सभी कैदी जेल तोड़कर भागे.
TOPICS: