अमेरिका ने अपने रक्षा मंत्रालय का नाम बदल दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. अब इसे 'वॉर डिपार्टमेंट' कहा जाएगा. ट्रंप का मानना है कि 'वॉर डिपार्टमेंट' कहने से जीत की अनुभूति होती है और जीत का संदेश दिया जाता है. उन्होंने कहा कि "वॉर डिपार्टमेंट जीत का संदेश देता है." इस फैसले के बाद अलग-अलग दफ्तरों के बाहर लगे बोर्ड और नेम प्लेट भी बदले जा रहे हैं.
TOPICS: