नेपाल से निकले नौजवान दुनिया भर की सेनाओं का हिस्सा हैं. जब अपने लोगों पर बीत रही है तो इन युवाओं का आक्रोश सामने आ रहा है. सुरक्षाकर्मियों के लिए भी अपने ही बच्चों पर गोलियां चलाना आसान स्थिति नहीं होगी. वहां शांति स्थापित करने के लिए बड़े जिम्मेवार राजनेता हैं. उनकी तरफ से एक अपील तक नहीं अभी तक आ रही है.
TOPICS: