नेपाल हिंसा पर UP पुलिस अलर्ट... DGP मुख्यालय में कंट्रोल रूम सक्रिय, 277 लोग सुरक्षित लौटे

2 hours ago 1

नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान भड़की हिंसा का असर अब भारत-नेपाल सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के जिलों पर भी दिखने लगा है. इसी को देखते हुए यूपी पुलिस ने लखनऊ स्थित डीजीपी मुख्यालय में विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. पुलिस के अनुसार, नेपाल में अब तक 409 भारतीयों के फंसे होने की जानकारी मिली, जिनमें से 277 लोग सुरक्षित लौट आए हैं.

X

 Screengrab)

आम नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी.(Photo: Screengrab)

नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद भड़की हिंसा का असर अब भारत-नेपाल सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के जिलों पर भी पड़ रहा है. हालात को देखते हुए यूपी पुलिस ने लखनऊ स्थित डीजीपी मुख्यालय में विशेष नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किया है, जो नेपाल में बिगड़े हालात और वहां फंसे भारतीयों की मदद पर नजर रख रहा है.

पुलिस के मुताबिक, नेपाल में अब तक 409 भारतीयों के फंसे होने की जानकारी मिली है. इनमें से 277 लोगों को सुरक्षित वापस लाया जा चुका है, जबकि शेष 132 लोगों की वापसी की तैयारी की जा रही है. डीजीपी मुख्यालय का कंट्रोल रूम लगातार नेपाल की स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहा है और न्यूज चैनलों पर आ रही रिपोर्टिंग पर भी नजर रखे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: 'नेपाल जैसे हालात...', जानिए धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना जरूरी

नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के 7 जिलों के 30 थाना क्षेत्र संवेदनशील माने जा रहे हैं. पुलिस को अंदेशा है कि नेपाल में हिंसा के दौरान जेल तोड़कर भागे कैदी या संदिग्ध लोग सीमा पार कर यूपी के गांवों में शरण ले सकते हैं. ऐसे में पुलिस ने बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है और खुफिया निगरानी तेज कर दी गई है.

डीजीपी मुख्यालय ने आम नागरिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. लोग 0522-2390257, 0522-2724010 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल नंबर 9454401674 पर कॉलिंग, व्हाट्सएप कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

नियंत्रण कक्ष के शिफ्ट प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह ने बताया कि उनकी टीम लगातार नेपाल में फंसे लोगों की सूची अपडेट कर रही है और परिजनों से समन्वय स्थापित कर रही है. पुलिस का दावा है कि हालात पर हर पल नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article