क्यों हर कोई थाईलैंड जाने वाला वहां से खरीदकर लाता है बाम? उसमें ऐसा क्या है?

2 hours ago 1

थाईलैंड अपने समुद्री बीच और वहां की रंगीनियों के लिए जाना जाता है. यह एक सस्ता और काफी लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. भारत के लोगों में तो ये सबसे ज्यादा पॉपुलर विदेशी टूरिस्ट स्पॉट है. थाईलैंड अपने बीच लाइफ और पार्टियों के लिए जाना जाता है. इन सब के अलावा एक और चीज है, जिसकी वजह से थाईलैंड सुर्खियों में रहता है. वो है एक खास तरह का बाम.

थाईलैंड के इस खास बाम का नाम है - हॉन्ग थाई इन्हेलर. कुछ लोग थाईलैंड जाकर इसे थोक के भाव में खरीदकर घर लाते हैं. इसकी खूबी ही कुछ ऐसी है,  जो भी इसका इस्तेमाल करता है, वो दिवाना बन जाता है. हरे रंग के छोटे से डिब्बे में मिलने वाले इस बाम का सोशल मीडिया पर भी खासा जलवा है. 

क्या है इस बाम की खासियत
हॉन्ग थाई बाम की खासियत है कि इसे एक बार सूंघने के बाद दिमाग तरोताजा हो जाता है. शरीर की सारी थकान दूर हो जाती है और इंसान एकदम से फ्रेश महसूस करता है. थाईलैंड जाने वाले लोग जब वहां की बीच पार्टी, डांस और समुद्र की सैर से लौटकर होटल पहुंचते हैं तो शरीर एकदम से थका हुआ रहता है. ऐसे में वहां की सड़कों पर मिलने वाला ये हॉन्ग थाई  बाम लोगों की थकान मिटाने में रामबाण का काम करता है. 

इतनी है बाम की कीमत
होन्ग थाई की इन्हीं खूबियों की वजह से भारत हो, चाहे दूसरी कंट्री के लोग. बिना होन्ग थाई बाम की डिब्बी खरीदे अपने घर नहीं लौटते हैं. लल्लनटॉप की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह बाम पूरी तरह से एक हर्बल प्रोडक्ट है.  इसे सूंघते ही ऐसी  मदहोशी छा जाती है कि लोग अपने दर्द और थकान को भूल जाते हैं. एक डिब्बी की कीमत सिर्फ 60 से 70 रुपये होती है. 

थाईलैंड की संस्कृति में सुगंध बहुत महत्वपूर्ण है. सुगंध का एक चिकित्सा पद्धति के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. वहां की चिकित्सा पद्धति में ऐसी हर्बल औषधियां बनाई जाती हैं, जो सुगंध से इलाज करती हैं. यह हॉन्ग थाई बाम भी ऐसा ही एक हर्बल प्रोडक्ट है. 

इस इन्हेलर में ऐसा क्या होता है
इस बाम को बनाने में मेन्थॉल का इस्तेमाल होता है, जो ठंडक का एहसास देता है. यही वजह है कि यह नाक को एकदम साफ रखता है. इसके साथ ही इसमें नीलगिरी का तेल और बोर्नियोल होता है, जो नर्वस सिस्टम को स्टिमुलेट करता है. इससे आप हमेशा फ्रेश और तरोताजा महसूस करते हैं.

कैसे शुरू हुई हॉन्ग थाई बाम की कहानी 
इस बाम को बनाने की शुरुआत 20 साल पहले हुई. तेरापोंग रबुथम उर्फ ​​केंग नाम के शख्स ने अखबार में इस बाम को बनाने का नुस्खा पढ़ा. इसके बाद उसने ये बाम बनाया और उसकी कुछ डिब्बी लेकर एक पेट्रोल पंप के पास बेचने लगा. लोगों को यह इतना पसंद आया कि इसकी माउथ पब्लिसिटी होने लगी और दूर-दूर से लोग इसे खोजते हुए कैंग तक पहुंचने लगे.

इसके बाद कैंग के मन में अपने इस व्यापार को बढ़ाने का आईडिया आया और उसने पूरे लगन से अपना कारोबार बढ़ाना शुरू कर दिया. 2022 तक कैंग के हॉन्ग थाई बाम बनाने का कारोबार 14 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया था और आज इस बाम की पूरी दुनिया दिवानी है.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article