नोएडा: पालतू कुत्ते को डांटने पर भड़के पड़ोसी, मारपीट कर काट दी शख्स की नाक

4 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के नोएडा में तीन लोगों पर मामूली बात को लेकर पड़ोसी के साथ मारपीट करने और उसकी नाक काटने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पीड़ित ने आरोपियों के पालतू कुत्ते को डांट दिया था. इसी बात से भड़ककर उन्होंने पहले उसकी और उसकी पत्नी की पिटाई की और फिर उसकी नाक ही काट दी. पुलिस के अनुसार, यह घटना 8 जुलाई को नोएडा जिले के नट की मड़ैया गांव में हुई, जब पीड़ित देवेंद्र अपने घर पर था. तभी उसने अपने पड़ोसी के पालतू कुत्ते के भौंकने पर उसे डांट दिया.

पीड़ित के पिता सुखबीर सिंह ने अपनी प्राथमिकी में लिखा है, 'जब देवेंद्र ने पालतू कुत्ते को डांटा तो उसके बाद पड़ोसी सतीश, उसका भाई अमित और उसका बेटा तुषार घर के बाहर आ गए. वे लोग देवेंद्र और उसकी पत्नी मुन्नी देवी की पिटाई करने लगे.'

मंगलवार को दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्होंने देवेंद्र पर किसी नुकीली चीज से हमला किया और उसकी नाक काट दी, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि देवेंद्र की नाक में टांके लगे हैं और वह अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती है.

बीटा 2 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने गुरुवार को बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 333, 115 (2), 352 और 118 (1) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अभी भी फरार है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article