पाकिस्तान में तख्तापलट की अटकलें तेज! मुनीर का 'प्लान मुशर्रफ'?

4 hours ago 1

पाकिस्तान में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के 'प्लान मुशर्रफ' को लेकर मीडिया में अटकलें तेज हैं. पिछले 48 घंटों से पाकिस्तानी मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति जरदारी की कुर्सी जाने वाली है. वरिष्ठ पत्रकार एजाज सईद ने दावा किया है कि आसिम मुनीर किसी भी समय राष्ट्रपति जरदारी की कुर्सी छीनकर खुद उस पर बैठ सकते हैं.

Read Entire Article