पाकिस्तानी टीम को मिला नया कोच, इस दिग्गज ने संभाली जिम्मेदारी, IPL भी खेल चुके

1 week ago 1

पाकिस्तानी टीम को टेस्ट क्रिकेट में नया कोच मिल गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अजहर महमूद को टेस्ट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है. अजहर महमूद टीम के गेंदबाजी कोच और असिस्टेंट हेड कोच के रूप में लंबे समय तक काम कर चुके हैं. महमूद अपने मौजूदा अनुबंध की समाप्ति तक हेड कोच की भूमिका निभाएंगे.

अजहर महमूद ने पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद की जगह ली है, जो जेसन गिलेस्पी के पद छोड़ने के बाद ये जिम्मेदारी निभा रहे थे. महमूद का पहला असाइनमेंट पाकिस्तानी टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा चक्र (2025-27) के लिए तैयार करना है. साउथ अफ्रीकी टीम को 2 टेस्ट मैचों के लिए इस साल पाकिस्तान का दौरा करना है. यह महमूद के अंडर पाकिस्तानी टीम की पहली सीरीज रहने वाली है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की विज्ञप्ति में कहा गया है, 'एक अनुभवी क्रिकेट खिलाड़ी अजहर महमूद ने शानदार अनुभव के साथ इस भूमिका को संभाला है. वो असिस्टेंट हेड कोच के रूप में काम कर चुके हैं और लंबे समय से टीम के रणनीतिक कोर ग्रुप का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. उन्हें खेल की गहरी समझ और अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव है. उन्हें इंग्लिश काउंटी सर्किट में सफलता मिली है. ये चीजें उन्हें इस भूमिका के लिए बेहद उपयुक्त बनाती है.'

विज्ञप्ति में आगे कहा गया, 'उनकी रेड बॉल क्रिकेट में क्षमता उनके द्वारा जीते गए दो काउंटी चैम्पियनशिप खिताबों से झलकती है- एक ऐसी उपलब्धि जो उनके नेतृत्व, रणनीतिक सोच का प्रमाण हैं. पीसीबी को विश्वास है कि अजहर महमूद के मार्गदर्शन में रेड बॉल टीम अपनी ताकत, अनुशासन और प्रदर्शन में वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ती रहेगी.'

azharअजहर महमूद, (फोटो: Getty Imges)

ऐसा रहा महमूद का IPL और इंटरनेशनल रिकॉर्ड

50 साल के अजहर महमूद ने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट और 141 ओडीआई मुकाबले खेले. टेस्ट मैचों में उन्होंने 900 रन बनाए और 39 विकेट झटके. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 1521 रन और 123 विकेट दर्ज हैं. महमूद ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए.

अजहर महमूद 2012, 2013 और 2015 के IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) सीजन का पार्ट रहे. 2012 और 2013 में उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रतिनिधित्व किया. जबकि 2015 के सीजन में वो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रहे. महमूद ने आईपीएल में कुल 23 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 29 विकेट लेने के अलावा 388 रन बनाए.

Live TV

Read Entire Article