पुतिन से 'फ्रस्ट्रेट' ट्रंप यूक्रेन को देंगे पैट्रियट मिसाइल, रूस-यूक्रेन जंग में सीजफायर अब दूर की कौड़ी!

5 hours ago 1

एयरक्राफ्ट हो, क्रूज मिसाइल हो, बड़े ड्रोन हों या फिर शॉर्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल. पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम (Patriot Missile Defense System) इन सभी प्रहारों से निपट सकता है. यह एक एडवांस मोबाइल सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है, जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा विकसित किया गया है.पैट्रियट सिस्टम का मुख्य उद्देश्य हवाई खतरों, जैसे दुश्मन के विमानों, ड्रोनों, क्रूज मिसाइलों और सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट करना है. यह कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों (SRBM) और कुछ हाइपरसोनिक मिसाइलों, जैसे रूस की किंजल मिसाइल को रोकने में सक्षम है.

इसका पूरा नाम Phased Array Tracking Radar to Intercept on Target (PATRIOT) है. इसे रेथियॉन कंपनी ने बनाया है और यह पहली बार 1980 के दशक में तैनात किया गया था. इस मिसाइल की ताकत अब यूक्रेन को एक बार फिर से मिल रही है. 

यूक्रेन-रूस जंग को रुकवाने की कोशिशें कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बेहद निराश (Frustrate) हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पुतिन से फ़ोन पर बात करना सुखद होता है, लेकिन फिर वह पलटकर यूक्रेन पर भीषण बमबारी शुरू कर देते हैं.

यूक्रेन को हथियारों की खेप भेजने का ट्रंप का फैसला रूस-यूक्रेन जंग में एक महत्वूपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है. जिन्होंने अपने कार्यकाल के शुरुआती महीनों में पुतिन को युद्धविराम समझौते के लिए मनाने की कई कोशिश की. लेकिन हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी. 

अब ट्रंप ने नई पॉलिसी के तहत यूक्रेन को हथियारों की नई खेप देने की घोषणा की है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई करेगा. और इसका भुगतान नाटो के देश करेंगे. 

 रूट ने कहा कि उपकरणों की पहली खेप के हिस्से के रूप में मिसाइलों सहित भारी मात्रा में हथियार भेजे जाएंगे. ट्रंप ने कहा कि पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और बैटरियों सहित हाई लेवल के युद्धक साजो-सामान यूक्रेन पहुंचने जा रहे हैं. 

यूक्रेन को मिलने वाले हथियारों में सबसे अहम है पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम. 

इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम को रेथियॉन (Raytheon) कंपनी ने बनाया है और यह पहली बार 1980 के दशक में तैनात किया गया था.

रडार सिस्टम: पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सबसे मजबूत पक्ष है इसका रडार सिस्टम. यह एक शक्तिशाली फेज्ड-ऐरे रडार है, जो 100 से अधिक लक्ष्यों को एक साथ ट्रैक कर सकता है और मिसाइलों को सटीक निशाना बनाने में मदद करता है. 

लॉन्चर: प्रत्येक पैट्रियॉट बैटरी में 4-8 लॉन्चर होते हैं, जो अलग अलग प्रकार की मिसाइलों को दाग सकते हैं.

मिसाइलें: पैट्रियॉट सिस्टम कई प्रकार की मिसाइलों का उपयोग करता है. जैसे:PAC-2: विस्फोटक वारहेड के साथ, बड़े लक्ष्यों के लिए. 

PAC-3: हिट-टू-किल तकनीक, जो छोटे, तेज़ और अधिक सटीक लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए डिज़ाइन की गई है.

कमांड और कंट्रोल सेंटर: यह सिस्टम का दिमाग है, जो रडार डेटा का विश्लेषण करता है और मिसाइल लॉन्च को कंट्रोल और कमांड करता है.

रेंज: पैट्रियट डिफेंस सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले PAC-3 मिसाइल की रेंज लगभग 20-35 किमी है, जबकि PAC-2 की रेंज 70-160 किमी तक हो सकती है.

ऊंचाई: ये मिसाइलें 24 किमी तक की ऊंचाई पर लक्ष्यों को भेद सकती हैं.

गति: PAC-3 मिसाइलें 5 मैक (ध्वनि की गति से 5 गुना) तक की गति से लक्ष्य को भेद सकती हैं.

ऑटोमेशन: ये सिस्टम स्वचालित और मैनुअल दोनों मोड में काम कर सकता है, जिससे यह तेजी से प्रतिक्रिया दे सकता है. 

यूक्रेन क्यों चाहता है पैट्रियट डिफेंस सिस्टम?

यूक्रेन लगातार पश्चिमी सहयोगियों से महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और नागरिक क्षेत्रों को रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों से बचाने के लिए और अधिक हवाई सुरक्षा की मांग की है. लेकिन मिसाइलों और विमानों को रोकने में प्रभावी होने के बावजूद पैट्रियट कम बजट वाले ड्रोनों को मार गिराने का एक महंगा तरीका है. 

फिर भी यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूस के बढ़ते लंबी दूरी के हमलों से प्रमुख ठिकानों की रक्षा के लिए ये जरूरी हैं.

इधर रूस का कहना है कि वह पैट्रियट को सीधे तौर पर तनाव बढ़ाने वाला मानता है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने मई में कहा था कि यूक्रेन को और अधिक सिस्टम देने से शांति की संभावनाएं कम होंगी. 

---- समाप्त ----

Read Entire Article