बरेली, आगरा, लखीमपुर और कुशीनगर... मोहर्रम के जुलूस में कहां-कहां हुआ हंगामा

4 hours ago 2

यूपी के कई जिलों में मोहर्रम के जुलूस के दौरान तनाव देखने को मिला. कई जगहों से विवाद की खबरें सामने आईं. कुछ जगह हादसे भी हुए. बरेली, बहराइच, कुशीनगर, लखीमपुर आदि जिलों में हल्की झड़पें हुईं. मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. आइए जानते हैं हर अपडेट...  

बरेली पुलिस के अनुसार, रविवार रात गौसगंज गांव में हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से ताजिया में आग लग गई, जिससे उसमें शामिल लोगों में दहशत फैल गई. किसी के घायल होने की खबर नहीं है. जुलूस बरेली-शाहजहांपुर मार्ग की ओर बढ़ रहा था. स्थानीय निवासियों और जुलूस आयोजकों ने आग पर काबू पा लिया और ताजिया के जले हुए हिस्से को हटा दिया. शेष हिस्से को परंपरा के अनुसार औपचारिक रूप से दफना दिया गया. 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने ताजिया की ऊंचाई तय सीमा से अधिक होने के बावजूद जुलूस की अनुमति देने के आरोप में सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार को निलंबित कर दिया. उनकी भूमिका की जांच भी शुरू कर दी गई है. 

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा के अनुसार, ताजिया की ऊंचाई 23 फीट पाई गई, जो दिशा-निर्देशों में निर्धारित 12 फीट की सीमा से काफी अधिक है. वर्मा ने कहा, "सब-इंस्पेक्टर ने अपनी रिपोर्ट में ताजिया की ऊंचाई तय सीमा के भीतर बताई थी, जिसके आधार पर जुलूस को मंजूरी दी गई." उन्होंने कहा- यह स्पष्ट उल्लंघन था और जांच लंबित रहने तक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. 

ताजिया मंच टूटने पर व्यापारियों का विरोध

उधर, बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा में शनिवार देर रात एक ताजिया मंच को नुकसान पहुंचाया गया. आरोप है कि शरारती तत्वों ने मंच को तोड़ दिया और एक दुकान का शटर तोड़ने की भी कोशिश की.  रविवार सुबह जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो व्यापारी आक्रोशित हो उठे. उन्होंने दुकानें बंद कर दीं, धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया, साथ ही चेतावनी दी कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, वे ताजिया नहीं उठने देंगे.

मामले में एएसपी नॉर्थ अंशिका वर्मा ने बताया कि दो महिलाओं समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के इस एक्शन के बाद व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने ताजिया उठाने की अनुमति दी.

बहराइच में हुआ हंगामा

बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया, जब मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि एक पुलिसकर्मी ने ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के पोस्टर को डंडे से मारा और फिर उसे हटा दिया. आक्रोशित लोग कुछ देर के लिए जुलूस को रोक कर बैठ गए और आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की मांग करने लगे. हालांकि, प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जुलूस फिर से शांतिपूर्वक शुरू हो सका. प्रशासन ने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.

आगरा में विवाद 

आगरा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक युवक द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. घटना थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की है. जांच में सामने आया कि झंडा लहराने वाला युवक अमान खान है, जो इसी क्षेत्र का रहने वाला है. अमान ने मोहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा फहराया और फिर उसका वीडियो अपने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

कुशीनगर में झंडे को लेकर विवाद 

कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव में रविवार को मोहर्रम का जुलूस शिव मंदिर के सामने से गुजर रहा था, उस दौरान कथित रूप से इस्लामी झंडा फहराया गया और नारेबाजी भी हुई. इसका वीडियो वायरल हुआ, तो माहौल तनावपूर्ण हो गया. मामले में खड्डा थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है. शांति व्यवस्था के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

जौनपुर में बवाल के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं, रामकोला थाना क्षेत्र के टेकुआटार बाजार इलाके में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक बच्चा घायल हो गया. उसे सिर में चोट आई है.  हालत खतरे से बाहर है.

अलीगढ़ और जौनपुर में हादसा 

अलीगढ़ में रहमानिया मस्जिद के पास ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दो लोग झुलस गए. इसी तरह जौनपुर के थाना खुटहन अन्तर्गत ग्राम सधनपुर में भी एक हादसा हुआ. यहां ताजिया दफन कर वापस आते समय हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 3 व्यक्ति झुलस गए. आनन फानन में तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान दो व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया. वहीं, एक व्यक्ति की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण किया.

लखीमपुर में झड़प 

जिले के शारदा नगर थाना क्षेत्र के बडागांव में जुलूस के दौरान हंगामा हो गया. आरोप है कि ताजिये के जुलूस में शामिल शरारती तत्वों ने दूसरे समुदाय के घर में पाउडर फेंक दिया. विरोध करने पर हंगामा किया. पत्थरबाजी का भी आरोप है. इसको लेकर हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है.  

एक अन्य जुलूस में युवकों द्वारा खुली तलवारें लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि फरधान थाना क्षेत्र के अग्गरबुजुर्ग गांव में बीती रात मोहर्रम से पहले गांव के युवकों ने एक जुलूस निकाला था, जिसमें उन्होंने जमकर हंगामा किया. 

---- समाप्त ----

इनपुट- अरविंद शर्मा, आदित्य प्रकाश, संतोष सिंह, राजेश सिंह, अकरम

Read Entire Article