बलिया में 5 सरकारी टीचर बर्खास्त, 2018 में जॉइनिंग के समय फर्जी डॉक्यूमेंट लगाने का आरोप

4 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में तैनात पांच शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. क्योंकि, जांच में पता चला है कि नियुक्ति के समय उनके पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता नहीं थी. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि बर्खास्त किए गए प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों में सोनाडीह गांव में तैनात दिलीप कुमार यादव, निवेदिता सिंह (त्रिकालपुर गांव), खुशबू प्रजापति (नसरतपुर गांव), सोहाव ब्लॉक में तैनात गुलाब चंद्र और स्निग्धा श्रीवास्तव शामिल हैं, जो अपने स्थानांतरण के बाद वर्तमान में अमेठी जिले में हैं. 

मनीष सिंह ने कहा कि इन शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालयों में 69,000 सहायक शिक्षक पदों के लिए पांच साल से अधिक समय पहले राज्य में चलाए गए भर्ती अभियान के तहत नियुक्त किया गया था. जांच करने पर पता चला कि ये लोग आवेदन के समय पद के लिए आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करते थे. 

बकौल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी- 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए 22 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. यह भर्ती परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने निकाली थी. अब नौकरी से निकाले गए शिक्षकों के पास आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता नहीं थी. जांच में पता चला है कि इन लोगों ने धोखाधड़ी से नौकरी हासिल की थी. 

Live TV

Read Entire Article