पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले ही राजनीतिक हलचल बंगाल में तेज हो गई है. विपक्षी दल बीजेपी लगातार ममता सरकार को घेरने में जुटी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) को बंगाल के दौरे पर हैं. यहां दुर्गापूर में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है. पलायन, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा से लेकर कई मुद्दों तक प्रधानमंत्री मोदी ने ममता सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
पश्चिम बंगाल के विकास पर्व में शामिल होने का सौभाग्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यह सावन का पवित्र महीना है. ऐसे पावन समय में मुझे पश्चिम बंगाल के विकास पर्व में हिस्सा लेने का मौका मिला है. सरकारी कार्यक्रम में 5,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है. भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं. बीजेपी एक समृद्ध पश्चिम बंगाल बनाना चाहती है. बीजेपी एक विकसित पश्चिम बंगाल का निर्माण करना चाहती है. ये सारी परियोजनाएं इस सपने को साकार करने का ही हमारा नम्र प्रयास हैं.
प्रेरणादायक धरती पश्चिम बंगाल
उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल की यह धरती प्रेरणाओं से भरी हुई है. मैं देख रहा हूं कि छोटे-छोटे बच्चे कई चित्र बनाकर ले आए हैं. वो शायद कुछ देना चाहते हैं.
अगर आपने अपना नाम-पता उस पर लिख दिया है तो मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा. और मैं मेरे एसपीजी के लोगों से कहता हूं कि जो सब बच्चे कुछ न कुछ अपनी कला लेकर आए हैं, ज़रूर आप इसको ले लीजिए. आप सब लोग लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे. बीच में बारिश भी बड़ी तेज आ गई, आपने वो मुकाबला भी कर लिया.
बंगाल की गौरवशाली विरासत और वर्तमान स्थिति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यह देश के पहले उद्योग मंत्री डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की धरती है. उन्होंने भारत के औद्योगिक विकास की नींव रखी. देश को पहली औद्योगिक नीति दी यह बी.सी. रॉय जैसे दूरदर्शी नेतृत्व की धरती है, जिन्होंने दुर्गापुर को बड़े सपनों और संकल्पों के लिए चुना था. पश्चिम बंगाल ने देश को द्वारकानाथ टैगोर जैसे सुधारक दिए, जिन्होंने गुलामी के कालखंड में बैंकिंग सुधार पर काम किया. इस भूमि पर सर बिरेन मुखर्जी हुए, जिनके जीवन और दृष्टिकोण से भारत में इस्पात उद्योग को मजबूत नींव मिली.
एक समय पश्चिम बंगाल भारत के विकास का केंद्र हुआ करता था. यहां उद्योग फले-फूले, व्यापार को बल मिला. लोग देश भर से यहां रोज़गार के लिए आते थे. लेकिन आज स्थिति पूरी तरह उलट गई है. आज पश्चिम बंगाल का नौजवान पलायन के लिए मजबूर है. छोटे-छोटे काम के लिए भी उसे दूसरे राज्यों की ओर जाना पड़ता है.
आधुनिक परियोजनाओं से विकास की राह
उन्होेंने कहा, दुर्गापुर, वर्धमान और आसनसोल का पूरा क्षेत्र भारत के औद्योगिक विकास को गति देता था. लेकिन आज यहां नए उद्योग लगने के बजाय जो हैं, उन्हें भी ताले लग रहे हैं. हमें बंगाल को इस पूरे दौर से बाहर निकालना है. आज जो परियोजनाएं यहाँ शुरू हुई हैं, वो इसी दिशा में हमारा प्रयास हैं. बंगाल बदलाव चाहता है. बंगाल विकास चाहता है. बंगाल उत्थान चाहता है.
तकनीक और अधोसंरचना का विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहास इक्कीसवीं सदी का यह समय नई तकनीक का है. बंगाल के उद्योगों को भी नई तकनीक की आवश्यकता है. आज जो गैस आधारित अर्थव्यवस्था का काम हो रहा है, स्टील प्लांट को आधुनिक तकनीक से लैस करने का प्रयास उसी का परिणाम है. दुर्गापुर-कोलकाता गैस पाइपलाइन से यहां के उद्योगों को नया जीवनदान मिलेगा, इस पर केंद्र की भाजपा सरकार हजारों करोड़ रुपये खर्च कर रही है ताकि यहां सीएनजी वाली गाड़ियां चलें, आपके पैसे बचें और उद्योगों को बल मिले.
गैस कनेक्शन से रसोई तक
उन्होंने कहा, आजादी के दशकों बाद भी लाखों परिवारों के लिए गैस कनेक्शन एक सपना था. बीते वर्षों में इन परिवारों को गैस कनेक्शन मिला. अब हमारा प्रयास है कि रसोई में जैसे नल से पानी आता है, वैसे ही पाइप से सस्ती गैस भी पहुंचे. यह जीवन को आसान बनाएगा और उद्योगों को गति देगा.
विकसित बंगाल की ओर भाजपा का संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं पश्चिम बंगाल के नौजवानों को विश्वास दिलाने आया हूं. बीजेपी सरकार आने के बाद कुछ ही वर्षों में पश्चिम बंगाल देश के शीर्ष औद्योगिक राज्यों में से एक बन सकता है. यहां नदियां हैं, समुद्र है, बंदरगाह हैं, प्राकृतिक संसाधन हैं. मेक इन इंडिया को गति देने के लिए पश्चिम बंगाल के पास हर संसाधन है. लेकिन टीएमसी सरकार बंगाल के विकास के रास्ते में दीवार बन गई है. जिस दिन यह दीवार गिरेगी, उसी दिन बंगाल विकास की नई रफ्तार पकड़ लेगा.
पड़ोसी राज्यों का उदाहरण
उन्होेंने कहा, असम को लंबे समय बाद भाजपा का अवसर मिला और आज वह तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है. त्रिपुरा को नई रफ्तार मिल रही है. ओडिशा में भी भाजपा सरकार बन चुकी है और वह जल्द विकसित राज्यों में शामिल होगा. इसलिए मैं आग्रह करता हूं कि एक बार भाजपा को अवसर दें,
तुष्टीकरण की राजनीति से नुकसान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जिस बंगाल ने देश को श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बिपिन चंद्र पाल, रास बिहारी बोस जैसे राष्ट्रभक्त दिए, जिस बंगाल ने वंदे मातरम् का उद्घोष दिया, जिस बंगाल ने आज़ादी की अलख जगाई, उसी बंगाल में आज तुष्टीकरण की राजनीति हावी हो गई है. इस तुष्टीकरण की राजनीति ने बंगाल को गड्ढे में धकेल दिया है. भ्रष्टाचार और अपराध को खुली छूट दी जा रही है. माफिया और तस्करों को छूट दी जा रही है. बंगाल की बहन-बेटियों को आज अपनी सुरक्षा को लेकर सबसे ज़्यादा चिंता है.
महिला सुरक्षा पर केंद्र का प्रयास
उन्होेंने कहा, देश की बेटियों के लिए केंद्र सरकार आज कई योजनाएं चला रही है. हम महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोज़गार और स्व-सहायता समूहों को सशक्त कर रहे हैं. देश की माताओं-बहनों को धुएं से मुक्ति मिले, इसके लिए मुफ्त गैस कनेक्शन दिए. अब हर घर को पाइप से पानी मिल रहा है. गर्भवती महिलाओं को सहायता दी जा रही है, हमारी सरकार महिला बुनकरों को सहायता दे रही है, जिससे उनके काम को बाज़ार मिल रहा है. लेकिन बंगाल में टीएमसी सरकार की राजनीति महिला सशक्तिकरण की राह में दीवार बनी हुई है.
कोलकाता की घटना पर प्रधानमंत्री की टिप्पणी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज मैं यहां एक बहुत ही दर्दनाक और चिंताजनक विषय को लेकर भी आपसे बात करने आया हूं. बीते कुछ दिनों में कोलकाता में जो कुछ हुआ, जिस प्रकार से बंगाल की एक बेटी को दरिंदों ने हैवानियत का शिकार बनाया, जिस तरह उसकी अस्मिता को रौंदा गया, उससे पूरा देश आक्रोशित है, दुखी है. एक बहन की अस्मिता को कुचलने वाले, बलात्कारियों और दरिंदों को टीएमसी के नेता और मंत्री बचा रहे हैं. जो सरकार दरिंदों के साथ खड़ी हो जाए, उस सरकार को एक पल भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है.
ममता सरकार पर गंभीर आरोप
उन्होंने कहा, बेटियों की सुरक्षा को लेकर ममता सरकार का रिकॉर्ड बहुत ही खराब है. भाजपा कार्यकर्ताओं की बेटियों पर अत्याचार हो रहा है. जो इसका विरोध करता है, उसे जेल में डाल दिया जाता है. जिस राज्य की राजधानी में यह सब हो रहा हो, वहां की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. आज मैं बंगाल की बेटियों से वादा करता हूं — बीजेपी सरकार में हम बेटियों को सुरक्षा देंगे. अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: PM मोदी का 'मिशन चंपारण', मोतिहारी से विकास की सौगात देकर बिहार की 21 सीटें साधने का प्लान
विकास बनाम भ्रष्टाचार की लड़ाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज देश में दो तरह की राजनीति चल रही है. एक है – बीजेपी की विकास की राजनीति. दूसरी है – भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति. हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर चलते हैं. हमने देश को आज दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल कर दिया है. हमने तेज़ गति से देश का इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया है. हमने गरीबों को पक्के घर, बिजली, पानी, शौचालय, मुफ्त राशन और स्वास्थ्य सुरक्षा दी है.
विपक्ष के गठबंधन पर निशाना
उन्होंने कहा, वहीं दूसरी ओर, ये कांग्रेस और उसके सहयोगी दल हैं — ये ‘भारत तोड़ो गठबंधन’ वाले हैं. इनके लिए न देश ज़रूरी है, न संविधान, न ही भारत माता. इनका एक ही लक्ष्य है — मोदी को गाली देना. मोदी को हटाने के लिए ये सभी एकजुट हो रहे हैं. बंगाल में भी यही गठबंधन चल रहा है — TMC और कांग्रेस का मिलाजुला खेल अब जनता जान चुकी है कि यह गठबंधन सिर्फ अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए है.
---- समाप्त ----