संदीप पर कानपुर से करीब 4 करोड़ रुपये के निकेल प्लेट से लदे ट्रक की लूट का भी आरोप था और उस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित था. पुलिस ने बताया कि उसने अब तक चार से अधिक ट्रक चालकों की हत्या कर लूट की वारदातों को अंजाम दिया था.
X
नोएडा एसटीएफ यूनिट और बागपत पुलिस की एक संयुक्त कार्रवाई में मारा गया आरोपी
उत्तर प्रदेश के बागपत में रविवार रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में ट्रक ड्राइवरों की हत्या और हाईवे पर लूटपाट करने का आरोपी संदीप मारा गया. हरियाणा के रोहतक का निवासी संदीप मुठभेड़ में घायल हो गया था और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक अमिताभ यश ने एक बयान में कहा, "नोएडा यूनिट के एसटीएफ और बागपत पुलिस की एक गैंग के साथ मुठभेड़ हुई, जो हाईवे पर ट्रकों में सामान लूटने से पहले ड्राइवरों की हत्या करता था. इस दौरान गैंग का एक सदस्य संदीप गोली लगने से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई."
रोहतक का रहने वाला था संदीप
हाईवे पर ट्रक ड्राइवर्स की हत्या करके सामान सहित ट्रक लूटने वाले गैंग के बदमाशों से रविवार रात बागपत के थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल बदमाश की पहचान संदीप पुत्र सतवीर, निवासी भैणी महाराजगंज, थाना महम रोहतक हरियाणा के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में दो अमेरिकी नागरिकों से लूटपाट, पुलिस एनकाउंटर के बाद दो बदमाश गिरफ्तार
संदीप कानपुर के थाना पनकी के लगभग चार करोड़ की निकिल प्लेट सहित ट्रक लूटने के केस में वांछित चल रहा है और इस पर कानपुर से एक लाख का इनाम घोषित हो रखा था.
16 से अधिक केस थे दर्ज
संदीप हाईवे पर ट्रक ड्राइवर्स की हत्या करके बड़ी-बड़ी लूटें करता था. अब तक चार से अधिक ट्रक ड्राइवर्स की हत्या करके सामान सहित ट्रक लूटने की बात प्रकाश में आई है. संदीप पर उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र और हरियाणा में ट्रक ड्राइवर्स की हत्या करके समान सहित ट्रक लूटने और हाईवे पर लूट डकैती के 16 से अधिक केस दर्ज हैं.