बिक रही केक-ब्राउनी और चॉकलेट बनाने वाली ये फेमस कंपनी, 2410 करोड़ में होगी डील!

6 hours ago 1

ब्राउनी, केक, चॉकलेट और स्‍नैक्‍स बनाने वाली फेमस कंपनी बिकने जा रही है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिसकैपिटल, फेमस भारतीय बेकरी फर्म थ‍ियोब्रोमा फूड्स में 90 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने पर सहमति व्‍यक्‍त की है. ये डील 2,410 करोड़ रुपये में हो सकती है. 

इकोनॉमिक टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिसकैपिटल थियोब्रोमा के प्रमोटर्स और उसके मौजूदा निवेशक, ICICI वेंचर्स से ज्‍यादातर हिस्‍सेदारी खरीदेगा. फाउंडर्स फैमिली की इस कंपनी में 10 फीसदी की हिस्‍सेदारी बनी रहेगी. ICICI वेंचर्स के पास वर्तमान में थियोब्रोमा में 42 फीसदी की हिस्‍सेदारी है. इसने 2017 में 20 मिलियन डॉलर का निवेश किया था, जो उस समय करीब 130 करोड़ रुपये था. 

एक समय अटक गई थी डील 
इस साल की शुरुआत में दोनों कंपनियों के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ था. हालांकि बाद में कंपनी के कमजोर नतीजे के कारण करीब बातचीत करीब 6 हफ्ते के लिए रुक गई. शुरुआत में प्रमोटर्स और निवेशकों ने 3000 करोड़ रुपये का वैल्‍यूवेशन मांगा था, लेकिन लास्‍ट डील 2410 करोड़ रुपये पर हुआ. हालांकि अंतिम कीमत पहले की अपेक्षा कम है, फिर भी इस डील को रेस्‍तरां और कैफे सेक्‍टर्स के लिए पॉजिटिव संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. 

थियोब्रोमा ने कई अन्य बड़े नामों की रुचि आकर्षित की थी, जिसमें बेन कैपिटल और कार्लाइल जैसे ग्‍लोबल निवेश फर्मों और मोंगिनिस बेकरी चेन के मालिक स्विट्ज़ ग्रुप ने भी पहले इसमें दिलचस्‍पी दिखाई थी, लेकिन अंततः क्रिसकैपिटल खरीदार के रूप में सामने आया है. यह कंपनी फटाफट सर्विस विस्‍तार पर फोकस कर रही है. 

इन चीजों के लिए फेमस है कंपनी
साल 2004 में बहनों कैनाज मेसमैन हरचंद्राय और टीना मेसमैन वाइक्स द्वारा स्थापित, थियोब्रोमा की शुरुआत मुंबई के कोलाबा कॉजवे पर कुसरो बाग में एक सिंगल आउटलेट से हुई थी. पिछले 20 सालों में इस ब्रांड का विस्तार 30 से ज्‍यादा शहरों में 200 से ज्‍यादा स्टोर्स तक हो चुका है. थियोब्रोमा अपने फेमस ब्राउनी, केक, डेसर्ट, ब्रेड, स्‍नैक्‍स और चॉकलेट के लिए जाना जाता है. 

गौरतलब है कि थियोब्रोमा को वित्त वर्ष 2025 में 80-100 करोड़ रुपये के EBITDA के साथ 525-550 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू हासिल करने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2024 में, इसने 400 करोड़ रुपये का राजस्व और 60 करोड़ रुपये का समायोजित EBITDA दर्ज किया था. कंपनी ने आईपीओ लाने पर भी विचार किया था, लेकिन मार्केट की स्थितियों के कारण देरी हुई. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article