बिहार के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए 58 पर्यवेक्षक, तेज की चुनावी तैयारियां

1 week ago 2

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को बिहार के लिए 58 एआईसीसी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, जो चुनावी रणनीति और संगठनात्मक कामकाज की निगरानी करेंगे. इनमें अनूमा आचार्य, अली मेहंदी, अशोक चांदना जैसे नेता शामिल हैं. इन नेताओं की नियुक्ति को 'महागठबंधन' में कांग्रेस की भूमिका को मज़बूती देने के लिए अहम कदम माना जा रहा है.

X

बिहार में कांग्रेस ने नियुक्त किए 58 पर्यवेक्षक

बिहार में कांग्रेस ने नियुक्त किए 58 पर्यवेक्षक

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. रविवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 58 एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है, जो राज्य में चुनावी गतिविधियों की निगरानी और सांगठनिक मजबूती के काम को सुनिश्चित करेंगे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इन पर्यवेक्षकों में विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) अनूमा आचार्य, अली मेहंदी, अशोक चांदना, मनोज यादव, नदीम जावेद, शोएब खान, अखिलेश यादव, वीरेन्द्र यादव जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. ये सभी नेता अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टी के प्रदर्शन, उम्मीदवार चयन, स्थानीय मुद्दों और जमीनी हालात का आकलन करेंगे.

2020 में 19 सीटें जीत पाई थी कांग्रेस

बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है, जिसमें राजद (राष्ट्रीय जनता दल) सबसे बड़ा घटक है. पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में राजद ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 75 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस ने 70 सीटों पर किस्मत आजमाई, लेकिन केवल 19 सीटों पर जीत मिली. माकपा (सीपीआई-एमएल ) ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा और 12 सीटें जीती थीं.

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, 2024 के लोकसभा चुनाव में कमजोर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के लिए बिहार चुनाव एक महत्वपूर्ण मौका है जिससे वह संगठन को पुनर्गठित कर राज्य में अपनी पकड़ मज़बूत कर सकती है. पर्यवेक्षकों की यह तैनाती एक संगठित रणनीति का हिस्सा है.

अक्टूबर-नवंबर में होंगे बिहार चुनाव

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव अक्टूबर-नवंबर में संभावित हैं. इस बार कांग्रेस जहां अपने पिछले प्रदर्शन को सुधारना चाहेगी, वहीं महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर रणनीतिक सोच पहले से शुरू कर दी गई है. चुनाव आयोग ने भी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है.
 

Live TV

Read Entire Article