बेटी के सामने महिला की चाकू घोंपकर हत्या, गली में सबके सामने खून से सना छुरा लेकर भागा प्रेमी

5 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सोमवार की रात महिला के प्रेमी ने उसकी बेटी के सामने उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बल्लोच टोला का है. हत्या की घटना को अंजाम देकर प्रेमी मौके से फरार हो गया है. हालांकि, हाथ में चाकू लेकर भागते हुए वह सीसीटीवी में कैद हो गया.

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने महिला के बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.बेटे का आरोप है कि प्रेमी उसकी मां से जबरन शादी करना चाहता था. मृतका का नाम शकिमुन निशा था. शाकिमुन निशा के पति शहाबुद्दीन का 4 साल पहले निधन हो गया था. महिला का संबंध पड़ोस के मकान में किराये पर रहने वाले रुस्तम से हो गया था. रुस्तम पेशे से पेंटर है. 

सोमवार की देर रात रुस्तम ने शकिमुन की बेटी रेशमा के सामने उसके पेट में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी. रेशमा ने बताया कि उसकी मां घर के अंदर कुर्सी पर बैठी हुई थी. रुस्तम ने पहले रेशमा पर प्रहार किया. उसके बाद उसकी मां के पेट में चाकू घोंप दिया. वारदात को अंजाम देकर रुस्तम मौके से फरार हो गया.रेशमा ने घटना की सूचना भाई जावेद को दी.

रेशमा ने बताया कि रुस्तम आजमगढ़ का निवासी था. वह बगल के मकान में किराए पर रहता था. वह गुंडा प्रवृत्ति का आदमी था इसलिए उसके बीवी बच्चों ने उसे छोड़ दिया था. आसपास खड़े स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूर पर आलाकत्ल भी बरामद किया. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की छानबीन की. मृतक के बेटे जावेद ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि रुस्तम उसकी मां से जबरन शादी करना चाहता था. मना करने पर उसने चार बार उसकी मां के पेट में चाकू घोंप दिया. आसपास मोहल्ले के लोग भी खड़े थे लेकिन किसी ने भी नहीं बचाया.
 
इधर, सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि महिला रुस्तम के साथ पति-पत्नी के तौर पर रहती थी. आपसी विवाद के चलते रुस्तम ने चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी. मौके से आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है. बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article