मशहूर अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन, हमेशा के लिए शांत हुआ सबको हंसाने वाला चेहरा

4 hours ago 1

भारतीय सिनेमा का वह प्यारा चेहरा, जिसने अपनी कॉमिक टाइमिंग और अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाई, वो अब हम सबके बीच नहीं रहा.

X

 दिग्गज अभिनेता असरानी का 84 साल की उम्र में निधन

दिग्गज अभिनेता असरानी का 84 साल की उम्र में निधन

हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ और बहुमुखी अभिनेता गोवर्धन असरानी का आज (20 अक्तूबर) शाम लगभग 4 बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वो मूल रूप से जयपुर के रहने वाले थे. असरानी सेंट जेवियर्स स्कूल जयपुर से पढ़े थे. एक वक्त था जब वो कॉमेडी रोल का दूसरा नाम बन गए थे. असरानी का कॉमेडी रोल में अमूल्य योगदान रहा है.

उन्होंने कई दशकों तक हिंदी सिनेमा में अहम रोल प्ले किए और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई. फिल्मी जगत और उनके प्रशंसकों में उनके निधन की खबर से गहरे शोक का माहौल है. गोवर्धन असरानी के मरने की खबर पुष्टि उनके भतीजे अशोक असरानी ने की.

अब से तीन महीने पहले भी गोवर्धन असरानी की झूठी खबर फैली थी. जिसमें ये कहा गया था कि 15 जुलाई 2025 को गोवर्धन असरानी की मौत हो गई. हालांकि इस खबर की पड़ताल की गई तो ये खबर फर्जी पाई गई थी. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article