मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी में सोमवार शाम एक कार ओवरटेक करने को लेकर बड़ा विवाद हो गया. आरोप है कि ओवरटेक करने पर कार सवार और कुछ युवकों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद शराब के नशे में धुत आधा दर्जन युवकों ने कार सवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
हमले के दौरान कार चालक और उसका साथी किसी तरह भाग कर अपनी जान बचा सके. इसके बाद दबंगों ने कार को निशाना बनाते हुए उसके शीशे और दरवाजे तोड़ डाले. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कार ओवरटेक लेकर विवाद, युवक पर हमला
पीड़ित ने इस घटना की शिकायत नौचंदी थाने में दर्ज कराई है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद से पीड़ित युवक काफी डरा हुआ है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में कुछ युवक एक कार सवार के साथ मारपीट करते और गाड़ी में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. यह घटना थाना नौचंदी क्षेत्र की है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.