युवक ने कह दी ऐसी बात, अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगे ठहाके, वीडियो वायरल

3 hours ago 1

सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच शाहजहांपुर से आए तालिब नाम के कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव को अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि पुलिस ने उसपर मुकदमा लाद दिया है. इसपर अखिलेश ने उसे आगे बुलाया और कारण पूछा. तालिब ने कहा कि उसने सोशल मीडिया पर एक गाना लगा दिया था, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया. अखिलेश ने पूछा कौन सा गाना... तो तालिब ने जो जवाब दिया, सब लोग हंस पड़े.

X

सपा ऑफिस में अखिलेश से मिलता तालिब

सपा ऑफिस में अखिलेश से मिलता तालिब

लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में सोमवार को अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान ऐसी घटना हो गई जिसके बाद जमकर ठहाके लगे. खुद अखिलेश भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसपर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. 

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच शाहजहांपुर से आए तालिब नाम के कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव को अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि पुलिस ने उसपर मुकदमा लाद दिया है. इसपर अखिलेश ने उसे आगे बुलाया और कारण पूछा. तालिब ने कहा कि उसने सोशल मीडिया पर एक गाना लगा दिया था, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया. अखिलेश ने पूछा कौन सा गाना... तो तालिब ने कहा- 'अखिलेश भैया का जो सामना करेगा उसे रेल दिया जाएगा.'  देखें वीडियो- 

आपको बता दें कि आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी, तभी पीछे से एक युवक चिल्लाया, जिसपर अखिलेश ने उसे आगे बुला लिया. फिर क्या था, कार्यकर्ता ने अखिलेश के सामने बिलखते हुए अपने व्यथा सुना दी और रोते-रोते बोला पुलिस मेरे पीछे पड़ी है, मुकदमा भी कर दिया है, क्योंकि मैं सपा का प्रचार करता हूं.  

उसकी बातें सुनकर अखिलेश ने पूछा ऐसा तुमने क्या कर दिया... इस सवाल के जवाब में युवक तालिब ने कहा- मैंने फेसबुक पर लिख दिया था कि अखिलेश भैया का जो सामना करेगा उसे रेल दिया जाएगा. ये लाइन एक भोजपुरी गाने से ली गई थी. युवक की बात सुनते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे लोग ठहाके मारकर हंसने लगे और अखिलेश भी मुस्कुराने लगे. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article