नेपाल में हालिया हिंसा के बाद 12 सितंबर की रात अंतरिम सरकार का गठन हुआ, जिसमें सुप्रीम कोर्ट की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला. ओली सरकार को सत्ता छोड़नी पड़ी और संसद भंग कर दी गई, साथ ही 5 मार्च 2026 को चुनाव की तारीख तय की गई है. प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के सामने नई सरकार पर भरोसा कायम करना, पुराने और नए नेताओं में समन्वय बनाना, भ्रष्टाचार से मुक्त शासन देना, सभी नेताओं का समर्थन पाना और नेपाल का पुनर्निर्माण जैसी पांच बड़ी चुनौतियां हैं.
TOPICS: