दिल्ली के गांधी विहार में UPSC अभ्यर्थी रामकेश मीणा की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने उसकी लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान, सुमित कश्यप और संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, ये हत्या है और ये इस तरीके से रचा गया है कि ये हादसा लगे.' आरोपी अमृता ने रामकेश से अपने प्राइवेट वीडियो डिलीट करने को कहा था, लेकिन उसके इनकार करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.
TOPICS:

3 hours ago
1






















English (US) ·