बीडब्ल्यू एजुकेशन लाइटहाउस अवॉर्ड्स 2025 के भव्य समारोह में देशभर के कई शिक्षाविदों और संस्थानों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि दिल्ली के वसंत वैली स्कूल को 'राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय 2025' का खिताब मिलना रही. ये पुरस्कार स्कूल की संस्थापक और अध्यक्षा रेखा पुरी को दिया गया.
पुरस्कार मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए रेखा पुरी ने कहा कि मैं यह सम्मान अपनी टीम को समर्पित करती हूं. जब हमने ये स्कूल शुरू किया था, हमारा मकसद था बच्चों को ऐसी शिक्षा देना जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व का संतुलित विकास हो.
उन्होंने आगे कहा कि अरुण और मैं समावेशन और विविधता में विश्वास रखते हैं. हम चाहते हैं कि न्यूरोडाइवर्स और न्यूरोटिपिकल बच्चे साथ पढ़ें और आगे बढ़ें. मैंने इस स्कूल को प्यार से पाला है. रेखा पुरी ने बताया कि अब उनके दामाद राज भंडाल स्कूल में तकनीकी नवाचार और डिजिटल डेवलपमेंट पर काम कर रहे हैं.
बीडब्ल्यू बिजनेसवर्ल्ड के संस्थापक और प्रधान संपादक अनुराग बत्रा ने वसंत वैली स्कूल की तारीफ करते हुए कहा कि ये सिर्फ एक स्कूल नहीं, बल्कि एक सोच है. मुझे नहीं पता ये बच्चे क्या करते हैं, लेकिन वे स्कूल जाने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं. इस अवॉर्ड सेरेमनी में कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. मुख्य अतिथि के रूप में के. जे. अल्फोंस, पूर्व केंद्रीय मंत्री (इलेक्ट्रॉनिक्स, संस्कृति और पर्यटन) शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जस्टिस राजीव शकधर, पूर्व मुख्य न्यायाधीश और डॉ. संबित पात्रा, राज्यसभा सांसद एवं बीजद प्रवक्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे.
एजुकेशन स्टालवार्ट अवॉर्ड्स: इन नामचीन शिक्षाविदों को मिला सम्मान
डॉ. प्रमथ राज सिन्हा (संस्थापक एवं चेयरमैन, हरप्पा एजुकेशन)
डॉ. अशोक के. चौहान (संस्थापक अध्यक्ष, एमिटी एजुकेशन ग्रुप)
प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे (चेयरमैन, नेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी फोरम)
डॉ. (श्रीमती) पंकज मित्तल (महासचिव, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज)
प्रो. (डॉ.) सी. राज कुमार (संस्थापक कुलपति, ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी)
प्रतम मित्तल (निदेशक, एनआईआईई यूनिवर्सिटी)
स्व. डॉ. प्रीतम सिंह, पूर्व निदेशक, आईआईएम लखनऊ एवं एमडीआई गुड़गांव, जिन्हें मरणोपरांत सम्मानित किया गया.
बीडब्ल्यू एजुकेशन लाइटहाउस अवॉर्ड्स 2025 ने भारतीय शिक्षा जगत में उत्कृष्टता, नवाचार और समावेशन को नई पहचान दी है. इस मंच ने उन शिक्षकों और संस्थानों को सम्मानित किया जो नई पीढ़ी को प्रेरित कर रहे हैं और भारत में शिक्षा के भविष्य को नई दिशा दे रहे हैं.
---- समाप्त ----

6 hours ago
1



















English (US) ·