लखनऊ को यूनेस्को से 'सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी' का दर्जा मिलने के बाद पूरे शहर में जश्न का माहौल है. टुंडे कबाबी के मालिक ने अपनी दुकान के सिद्धांत को शायरी में बयां करते हुए कहा, 'मुनाफा चाहिए इतना जितना हो नमक खाने में'. दुकानदारों ने इस सम्मान पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया अदा किया.
TOPICS:

7 hours ago
1





















English (US) ·