राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है. 23 वर्षीय आरोपी महिला की पहचान अनुराधा के रूप में हुई है, जो कि भोपाल के शिव नगर की रहने वाली है. उस पर कम से कम 25 पुरुषों को शादी के नाम पर ठगने का आरोप है. वो नकली विवाह करके लोगों से नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
मानटाउन थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी महिला कई राज्यों में फर्जी शादी करके लोगों को ठग चुकी है. वह नकदी, गहने और मोबाइल फोन जैसे कीमती सामान लेकर शादी के कुछ ही दिनों बाद गायब हो जाती थी. इस मामले की शुरुआत 3 मई को विष्णु गुप्ता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर से हुई, जिसमें उसने बताया कि सुनीता और पप्पू मीना नामक दो व्यक्तियों ने उसे एक आदर्श दुल्हन का वादा किया था.
बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा थी अनुराधा
उन्होंने अनुराधा की तस्वीर दिखाकर विष्णु को एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मनाया और शादी के लिए उससे दो लाख रुपए ले लिए. शादी सवाई माधोपुर में पिछले महीने हुई थी, लेकिन एक सप्ताह बाद ही अनुराधा नकदी, गहनों और मोबाइल फोन के साथ फरार हो गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अनुराधा एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा है, जो फर्जी शादी करके लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
ऐसी थी लुटेरी दुल्हन गैंग की मोडस ऑपरेंडी
इस गिरोह के लोग सबसे पहले उन लोगों की तलाश करते थे, जो शादी के लिए लड़की खोज रहे होते थे. ऐसे लोगों की तलाश के बाद उनको अनुराधा की तस्वीर दिखाई जाती थी. उसकी खूबियों और सुंदरता का बखान किया जाता था. इसके बाद शादी के नाम पर दो से पांच लाख रुपए तक वसूला जाता था. इसके बाद दूल्हे और दुल्हन की नकली शादी कराई जाती थी. शादी के बाद ही लुटेरी दुल्हन सामान और पैसे लेकर भाग जाती थी.
पुलिस ने बिछाया जाल, ऐसे फंसी लुटेरी दुल्हन
इन घटनाओं के शिकार हुए लोग न केवल आर्थिक बल्कि मानसिक रूप से भी परेशान हो जाते थे. इन घटनाओं की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी. पुलिस ने एक नकली दूल्हे के लिए शादी का जाल बिछाया, जिसमें अनुराधा का गिरोह फंस गया. पुलिस ने अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया. अब इस फर्जी विवाह गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही चोरी के सामान की बरामदगी की जारी है.