संजय कपूर के प्रॉपर्टी विवाद से चर्चा में आए करिश्मा के बच्चें, क्या करते हैं समायरा-किआन?

5 hours ago 1

 Instagram @Therealsamairakapur)

करिश्मा कपूर के एक्स-पति और बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन के बाद उनकी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद गहरा गया है. भले ही करिश्मा का संजय से तलाक से हो गया था, लेकिन इस एक्स-कपल के बच्चों समायरा और किआन का अपने पिता की संपत्ति पर पूरा हक बनता है. 

समायरा कपूर, संजय कपूर, किआन कपूर

इस वजह से समायरा कपूर और किआन कपूर ने अपनी मां करिश्मा के जरिए हाई कोर्ट की ओर रुख किया है. बच्चों ने संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेवा कपूर के खिलाफ जालसाजी की याचिका दायर की है.  

 Instagram @Therealsamairakapur)

करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और किआन ने सौतेली मां प्रिया कपूर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी की 21 मार्च 2025 को दिखाई गई वसीयत जाली है. मामला दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहा है. 

समायरा कपूर, करिश्मा कपूर, किआन कपूर

इस बीच समायरा और किआन की खूब चर्चा होने लगी है. लोग जानने को उत्सुक हैं कि बच्चे आखिर करते क्या हैं, क्योंकि दोनों लाइमलाइट से दूर रहते हैं. भले ही करिश्मा-संजय का तलाक 2016 में हो गया था, लेकिन एक पिता के तौर पर संजय हमेशा बच्चों की जिंदगी में मौजूद थे. 

 Instagram @Therealsamairakapur)

करिश्मा-संजय की बेटी समायरा 20 साल की हो चुकी हैं. वो शोबिज लाइफ से दूर रहती हैं. उन्होंने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से स्कूलिंग की है और अब यूएस की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन कर रही हैं. 

 Instagram @Therealsamairakapur)

करिश्मा ने बताया था कि समायरा को फिल्मों बहुत दिलचस्पी है. वो फिल्मों के हर पहलू पर ध्यान देती है, वो सीख रही है. ये तो तय है कि समायरा बॉलीवुड में अपना करियर बनाएंगी लेकिन वो फिल्मों में पर्दे के पीछे से अपना योगदान देंगी या बतौर एक्ट्रेस बिग स्क्रीन पर दिखेंगी, ये तो वक्त ही बताएगा. 

समायरा कपूर, संजय कपूर, किआन कपूर

वहीं बात करें करिश्मा-संजय के बेटे किआन की तो, उनका जन्म 2011 में हुआ था, वो अब 15 साल के हो चुके हैं. किआन धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई करते हैं. बहन की तरह किआन भी पैपराजी और शोबिज कल्चर से दूर रहते हैं. 

 Instagram @Therealsamairakapur)

बता दें, प्रॉपर्टी के इस विवाद का केस कोर्ट में चल रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि संजय ने अपने दोनों बच्चों के लिए 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे थे, जिन पर हर महीने 10 लाख रुपये ब्याज मिलता है. इसके अलावा, उन्होंने अपने पिता के नाम का एक बंगला भी करिश्मा के नाम कर दिया था.

Read Entire Article