ससुराल में प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या, खुदकुशी से पहले पिता को किया मैसेज

1 week ago 1

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 27 वर्षीय नवविवाहिता रिधन्या ने कथित तौर पर ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि रिधन्या ने रविवार को आत्महत्या करने से पहले अपने पिता के लिए सात व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज भेजे थे, जिसमें उन्होंने अपने फैसले के लिए माफी मांगी और ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर कथित तौर पर की गई प्रताड़ना का जिक्र किया.

रिधन्या ने पिता को किए मैसेज

रिधन्या ने अपने पिता को भेजे ऑडियो मैसेज में कहा, 'कविन और उसके माता-पिता ने मुझे शादी के लिए फंसाने की साजिश रची थी. मैं उनकी रोजाना की मानसिक प्रताड़ना सहन नहीं कर पा रही हूं. मुझे नहीं पता कि इस बारे में किससे बात करूं. कुछ लोग चाहते हैं कि मैं समझौता कर लूं, उनका कहना है कि जिंदगी ऐसी ही होती है. वे मेरे दर्द को नहीं समझ पाते. शायद आपको भी लगे कि मैं झूठ बोल रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं है. हर कोई नाटक कर रहा है और मुझे नहीं पता कि मैं चुप क्यों हूं या मैं ऐसी क्यों हो गई हूं. लेकिन मैं जिंदगी भर आप पर बोझ नहीं बनना चाहती. इस बार मैंने कोई गलती नहीं की. मुझे यह जिंदगी पसंद नहीं है.'

'वो मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं'

उन्होंने आगे कहा कि वे मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और वह (कविन) मुझे शारीरिक रूप से यातना दे रहा है. मैं अपनी जिंदगी जारी नहीं रख सकती. आप और मां मेरी दुनिया हैं. मेरे आखिरी सांस तक आप मेरी उम्मीद रहे, लेकिन मैंने आपको बहुत दुख दिया. आप इसे खुलकर नहीं कह पा रहे, फिर भी आप मुझे इस हाल में नहीं देख सकते. मैं आपके दर्द को समझ सकती हूं. मुझे माफ करें पापा सब कुछ खत्म हो गया है. मैं जा रही हूं.

पुलिस के अनुसार, रिधन्या ने रविवार को मोंडिपलायम में एक मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकली थीं. रास्ते में उन्होंने अपनी कार रोकी और कीटनाशक गोलियां खा लीं. स्थानीय लोगों ने एक कार को लंबे वक्त तक एक जगह खड़ी देखकर सेयुर पुलिस को जानकारी दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन की जांच की तो रिधन्या मृत अवस्था में कार के अंदर थीं और उनका मुंह झाग से भरा हुआ था.

3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए रिधन्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया और मामला दर्ज कर कविन कुमार, उनके पिता ईश्वरमूर्ति और मां चित्रादेवी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने अंत में बताया कि एक गारमेंट कंपनी चलाने वाले अन्नादुराई ने अपनी बेटी की शादी अप्रैल में कविन कुमार संग की थी. अन्नादुरई ने शादी में कथित तौर पर 100 सोवरेन (800 ग्राम) सोने के गहने और 70 लाख रुपये की कीमत की एक वॉल्वो कार दहेज के रूप में दी थी.

Live TV

Read Entire Article