सियाचिन में हिमस्खलन, सेना के तीन जवान शहीद... राहत कार्य जारी

5 hours ago 1

लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन की वजह से भारतीय सेना के तीन जवान शहीद बताए जा रहे हैं. हिमस्खलन ने एक पोस्ट को चपेट में ले लिया. सेना की बचाव टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं.

X

लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में एक बड़ा हिमस्खलन आया, जिसमें भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए. यह दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है, जहां सैनिक -60 डिग्री की ठंड, तेज हवाओं और बर्फीले खतरों का सामना करते हैं. हिमस्खलन ने सेना के एक पोस्ट को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे यह दुखद घटना हुई.

सेना की बचाव टीमें तुरंत काम पर लग गई हैं, जो लेह और उधमपुर से मदद ले रही हैं. सियाचिन में हिमस्खलन सर्दियों में आम हैं. 1984 के ऑपरेशन मेघदूत से अब तक 1,000 से ज्यादा सैनिक मौसम की वजह से शहीद हो चुके हैं. अभी और जानकारी का इंतजार है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article