सिलेंडर फटा या थिनर से लगाई आग? निक्की हत्याकांड में अनसुलझे सवाल

2 hours ago 1

ग्रेटर नोएडा के निक्की भाटी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है. 21 अगस्त को आग लगने के बाद निक्की को फॉर्टिस अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल के मेमो में जलने की वजह सिलेंडर का फटना बताया गया था. हालांकि, क्राइम सीन पर पुलिस को सिलेंडर फटने का कोई सबूत नहीं मिला, बल्कि मौके से थिनर की बोतल और लाइटर बरामद हुआ.

Read Entire Article