इज़रायल ने मध्य-पूर्व में एक नया सैन्य मोर्चा खोलते हुए यमन के हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर जबरदस्त हमले किए हैं. इज़रायली डिफेंस फोर्स ने सोमवार सुबह दावा किया कि उसकी वायुसेना ने यमन के अल-हुदायदाह, रास ईसा और सालिफ बंदरगाहों के अलावा रास कानातिब पावर स्टेशन पर हवाई हमले किए.
TOPICS: