जबलपुर के इंद्र कुमार तिवारी की हत्या सुहागरात पर उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी. जिस लड़की को इंद्र ने खुशी तिवारी समझकर शादी की दरअसल वह शाहिदा बानो निकली. इंद्र कुमार के पास 18 बीघा जमीन थी और 45 साल का हो जाने के बाद भी उनकी शादी नहीं हो रही थी. अनिरुद्धाचार्य आचार्य की कथा में इंद्र ने अपनी शादी की इच्छा जताई. इसका वीडियो वायरल होते ही गोरखपुर की रहने वाली शाहिदा बानो धर्म बदलकर खुशी तिवारी बन गई और प्रेमी के साथ मिलकर इंद्र को मारकर जमीन हड़पने का प्लान बनाया.
वीडियो हुआ वायरल
कुछ महीने पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की जबलपुर में हुई कथा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें जबलपुर के रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी 45 साल की उम्र होकर भी शादी नहीं होने का दर्द बयां कर रहे थे. 18 बीघा जमीन होने के बाद भी उनको चिंता सता रही थी कि शादी नहीं होगी तो उनकी संपत्ति का क्या होगा और वंश कैसे आगे बढ़ेगा.सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक रील जबलपुर से 600 किलोमीटर दूर गोरखपुर में बैठी शाहिदा बानो ने यह रील देखते ही प्रेमी कौशल कुमार के साथ मिलकर एक खतरनाक प्लान रचा।
पता नोट कर पहुंच गया घर
वायरल वीडियो में इंद्र कुमार तिवारी अपना पूरा पता बताता है जिसे नोट करने के बाद कौशल कुमार जबलपुर गया. कौशल ने अपना नाम संदीप बताया और अपनी प्रेमी शाहिदा बानो का नाम खुशी तिवारी बताया.कौशल ने कहा खुशी मेरी बहन है और मैं उसकी शादी आपसे करना चाहता हूं.शादी के लिए लालायित घूम रहे इंद्र कुमार तिवारी कौशल कुमार और शाहिदा बानो उर्फ खुशी तिवारी के जाल में फंस गए.साजिश के तहत इंद्र कुमार तिवारी और खुशी तिवारी फोन से बात करने लगे.बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ तो साहिब बानो उर्फ खुशी तिवारी ने इंद्र कुमार तिवारी को शादी के लिए गोरखपुर आने को राजी कर लिया.बीते 3 जून 2025 को कौशल जबलपुर से इंद्र कुमार को लेकर गोरखपुर आ गया.गोरखपुर में किराए के मकान में कौशल कुमार उर्फ संदीप, इंद्र कुमार तिवारी और शाहिदा बानो उर्फ खुशी तिवारी साथ में रहने लगे।
हलफनामा भी तैयार कराया
प्लानिंग के तहत खुशी तिवारी और इंद्र कुमार तिवारी के बीच नजदीकियां बढ़ी.फिर एक हलफनामा तैयार कराया गया.हलफनामा में लिखवाया गया कि इंद्र कुमार तिवारी की मौत के बाद उसकी संपत्ति के वारिस खुशी तिवारी और उसका भाई संदीप उर्फ कौशल कुमार होंगे.हलफनामे पर दस्तखत हो गए तो इंद्र तिवारी को रास्ते से हटाने का प्लान शुरू हुआ.5 जून 2025 को खुशी तिवारी और कौशल उर्फ संदीप प्लान के मुताबिक इंद्र कुमार तिवारी को शमसुद्दीन अंसारी की कार से लेकर कुशीनगर के कसया आ गए.तीनों होटल आइडियल में रुके.
सुहागरात से पहले खिलाया जहरीला पनीर राइस
उसी दिन होटल के कमरे में इंद्र तिवारी ने खुशी तिवारी की मांग में सिंदूर भरा, जयमाला पहनाई.वीडियो बनाया गया, फोटो खींची गई और हो गई इंद्र कुमार तिवारी की खुशी तिवारी से शादी.शादी के बाद रात में खाना मंगवाया गया तो पनीर राइस में नींद की गोली देकर इंद्र कुमार तिवारी को बेहोश कर दिया.इंद्र कुमार तिवारी को खुशी तिवारी और कौशल कुमार ने ड्राइवर शमसुद्दीन के साथ मिलकर कार में डाला और बाद में उसे कुशीनगर के हाटा थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके में पहले चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फिर लाश झाड़ियां में फेंक कर फरार हो गए।
कॉल डिटेल से खुला राज
अगले ही दिन 6 जून को कुशीनगर पुलिस को लाश बरामद हो गई लेकिन लाश की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी.5 जून तक इंद्र कुमार तिवारी की जबलपुर में अपने अन्य परिजनों से बात हो रही थी लेकिन अचानक 5 जून के बाद से बात बंद हो गई तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी.जबलपुर पुलिस ने इंद्र कुमार तिवारी का कॉल डिटेल खंगाला तो उसकी लास्ट लोकेशन गोरखपुर आई.जबलपुर पुलिस खुशी तिवारी के नंबर को ट्रैक करते हुए गोरखपुर पहुंची तो वहां पता चला एक अज्ञात लाश कुशीनगर के हाटा इलाके में मिली है.
जमीन बेचने की भी तैयारी
लाश की शिनाख्त होते ही मध्य प्रदेश पुलिस की गुमशुदगी में की गई जांच और फिर कुशीनगर पुलिस के द्वारा कॉल डिटेल के आधार पर दबोचे गए खुशी तिवारी उर्फ शाहिदा बानो, कौशल कुमार उर्फ संदीप और कार के ड्राइवर शमसुद्दीन अंसारी से पूछताछ की गई तो साजिश सामने आ गई.इनका प्लान था खुशी तिवारी और कौशल कुमार ने मिलकर वारिस होने का हलफनामा पहले ही तैयार करवा लिया था.हत्या होने के बाद खुशी तिवारी उसकी पत्नी के तौर पर संपत्ति की वारिस बन जाती और फिर कुछ समय बाद उसकी बेशकीमती 18 बीघा जमीन बेचकर वापस गोरखपुर आ जाती और अपने प्रेमी कौशल कुमार के साथ रहने लगती.
तीनों लोगों गिरफ्तार
फिलहाल कुशीनगर पुलिस ने शाहिदा बानो से खुशी तिवारी बनी और कौशल कुमार से संदीप कुमार बने दोनों आरोपियों के साथ-साथ लाश ठिकाने में मददगार रहे ड्राइवर शमसुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है.खुशी और कौशल के पास से मृतक इंद्र कुमार तिवारी का आधार कार्ड फोटो अन्य सामान बरामद हुए हैं.